अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से कारोबार करने वालों में मचा हड़कंप
जांजगीर-चांपा @ मनोज शर्मा । महुआ शराब के कारोबारियों पर पुलिस व आबकारी विभाग की पैनी निगाह जमी हुई है। लगातार विभागीय कार्रवाई से अवैध शराब का कारोबार करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22.06.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बिलारी में सियाराम, ग्राम सलखन में नरेश एवम ग्राम बोरसी पामगढ़ में शांति बाई द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर विशेष टीम पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सियाराम के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ, आरोपी नरेश के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा महिला आरोपी श्रीमती शांति बाई के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया जाकर थाना पामगढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।