रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। गरियाबंद में सुखतेल नदी पर बन रहे अधूरे पुल में डायवर्शन सड़क का अब भी कोई समाधान नही निकला। आज क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव भी इस रपटे के पास पहुंचे थे। विधायक विभागीय अफसरों को मौके पर तलब किया था।मौके पर अमलीपदर सरपंच समेत सैकड़ों ग्रामीण भी डटे हुए थे। पर पीडडब्ल्यूडी सेतु शाखा के एसडीओ ने फंड के अभाव बता कर सड़क बनाने में हाथ खड़ा कर दिया।
बता दे कि 2022 में इस रपटे पर पूल निर्माण के लिए 7 करोड़ मंजूर हुए थे, विभाग समय पर काम पुरा करने में नाकाम रही, अधूरे काम के चलते आए दिन अमलीपदर रपटे पर दुर्घटना घटित हो रहा था, हमने इस समस्या की खबर प्रमुखता से दिखाया था, इसके बाद अमली पदर सरपंच ने डायवर्शन मार्ग निर्माण शुरू नही करने पर 7 जुलाई से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दिया था। लेकिन आज भी इसका कोई समाधान नही निकला, हलाकी कैमरे के आगे एसडीओ कल से काम शुरू करना बता रहे पर अपनी मांग पर अड़े सरपंच कह रहे की वे 7 जुलाई से अपने समर्थको के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।