नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व में बौखलाहट, कुएमारी एरिया कमेटी के 4 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कांकेर। जिले में नक्सलियों की सबसे पुरानी एरिया कमेटी कुएमारी एरिया कमेटी के 4 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। नक्सल विरोधी गतिविधियों और पुलिस के बढ़ते दबाव से नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व में बौखलाहट है। जिसके चलते अपने ही साथियों को परेशान कर रहे हैं। नक्सलियों के खात्मे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक का समय तय किया है।
दरअसल लगातार नक्सल विरोधी कार्यवाही के चलते नक्सली अपने ही साथियों को परेशान करने लगे है। जिससे आहत होकर अब नक्सलियों के सरेंडर का दौर शुरू हो गया है। नक्सलियों की सबसे पुरानी एरिया कमेटी माने जाने वाली कुएमारी एरिया कमेटी के 4 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जिसमें दो 5-5 लाख और दो 1 लाख के इनामी नक्सली शामिल है।
खात्मे की ओर कुएमारी एरिया कमेटी
पुलिस अधीक्षक कल्याण एलिसेला ने बताया की कुएमारी एरिया कमेटी खात्में की ओर है। इस कमेटी में सिर्फ 9 नक्सली ही बचे थे। जिसमें से 4 ने समर्पण के दिया है। इसके पहले भी कई नक्सली मारे जा चुके है या समर्पण कर चुके है। ऐसे में अब सिर्फ 5 नक्सली इस कमेटी में बचे है। नक्सलियों की ये सबसे पुरानी कमेटी खात्मे की ओर है।