कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं दिव्यराज सिंह, गाजे-बाजे के साथ 81 नवयुवक जोड़ों का कराया गया विवाह
रीवा @ सुभाष मिश्रा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन जनपद पंचायत जवां द्वारा राज पैलेस जवा में भव्यता के साथ आयोजित किया गया. कुल पंजीकृत 80 जोड़ों में से उपस्थित 71 जोड़ों का विवाह मंत्रोचार गाजे-बाजे के साथ संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा नव युगल विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र सौंपकर खाते में ₹49000 का आरटीजीएस भी किया गया वहीं जनपद अध्यक्ष रन्नू पांडे ने अपनी तरफ से सभी विवाहित जोड़ों को साड़ी के साथ-साथ सिंगार सामग्री भी प्रदान की गई, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रन्नू पाण्डेय ने अपने बघेली अंदाज में विवाहित मांगलिक गीत गाया और सभी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी दिया,
अपने उद्बोधन में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह कहां की कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है साथ नव दंपतियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीईओ जनपद पंचायत जवा सुरेश मिश्रा ने सभी मंचासीन अतिथियों बारातियों और घर आंकड़ों सहित सभी गणमान्य नागरिकों को स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया आभार अवसर पर भाजपा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जवा पुष्पराज सिंह शिव शंकर तिवारी, धमोरा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश पुर बलिया नगर पंचायत धनोरा संयोजक भूप नारायण मिश्रा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद मिश्रा भाजपा नेता कपिल मुनि पांडे सीईओ जनपद पंचायत जवा सुरेश कुमार मिश्रा ठंड पंचायत समन्वय अधिकारी इंद्रमोहन मनरेगा संबंधित नागेंद्र सिंह सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी अमित पांडे उपयंत्री विमल कांत गौतम की सीईओ केशव प्रसाद वर्मा जी तिवारी सचिव अखिल सिंह दिनेश सिंह धर्मेंद्र सिंह, बरौली सरपंच कुशल सिंह सचिव विवेका पांडे सहित हजारों की संख्या में घराती बराती उपस्थित रहे।