विन्ध्य में औद्योगिक निवेश के लिए है सकारात्मक वातावरण : कमिश्नर बीएस जामोद

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने उद्योगपतियों से कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में संवाद किया। संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर एवं उद्योगपति वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

कमिश्नर ने कहा कि विन्ध्य में प्राकृतिक संसाधन भरपूर हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए यहाँ पूरे अवसर हैं। इन अवसरों को अमलीजामा पहनाने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की विशेष पहल पर 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। अब विन्ध्य में औद्योगिक निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री जी 20 अक्टूबर को एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह स्थल पर भी संभाग के उद्योगपतियों से क्षेत्र के औद्योगिक विकास के संबंध में संवाद करेंगे।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि उद्योगपतियों ने धान की मिलिंग नीति, बिजली की आपूर्ति में सुधार, औद्योगिक क्षेत्र में दोहरा कराधान तथा अधोसंरचना विकास सहित जो भी मुद्दे उठाए हैं उन्हें यथा शीघ्र हल करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी नीतिगत मुद्दों को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। औद्योगिक निवेश तथा उद्योगों के विकास की सभी बाधाएँ दूर की जाएंगी। संभाग के सभी उद्योगपति 20 अक्टूबर की बैठक तथा 23 अक्टूबर को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आमंत्रित हैं। सब मिलकर विन्ध्य के विकास के लिए विचार मंथन कर उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

बैठक में उद्योगपति राजीव खन्ना, मोहित टंडन, रंजन गुप्ता, दिलीप सिंह, नीलेश तिवारी, रामचन्द्र अग्रवाल, देवेन्द्र पाण्डेय, शिवेन्द्र शुक्ला तथा अन्य उद्योगपतियों ने उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम में आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, क्षेत्रीय संचालक एमपीआईडीसी यूके तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version