सूने मकान में सोने चांदी के जेवराज सहित 10 लाख की चोरी, पुलिस ने सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
राजनांदगांव । राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सूने मकान में सोने चांदी के जेवराज सहित 10 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं चोरी किया गया रकम सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद किया है।
राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र नगर में बीते 25 फरवरी की सुबह अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां अलमारी में रखें नगदी रकम सहित सोने, चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। मामले की रिपोर्ट प्रार्थी सुमित सेठिया द्वारा दर्ज कराई गई , जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की पड़तल शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कबीरधाम जिले के बोडला में नाकेबंदी की , इस दौरान आरोपी कर छोड़कर चोरी किए गए रुपए और गहने लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद बसंतपुर थाने की पुलिस टीम मंडला जबलपुर की ओर रवाना हुई और जीआरपी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के बताएं हुलिए के अनुसार जीआरपी पुलिस जबलपुर द्वारा तीन संदेहियों को पकड़ा गया, जिनके पास से चोरी के रुपए और गहने बरामद हुए।
इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों द्वारा नगदी रकम और सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग साढे़ 9 लाख रुपए की चोरी की गई थी। आरोपी इस क्षेत्र में कोल्हु लगाकर गन्ने से गुड निकालना के बहाने राजनांदगांव पहुंचे थे और इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 लाख 63 हजार नगद और लगभग 5 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।