रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। गरियाबंद के मैनपुर में ग्रामीणों ने मुक्तिधाम को मुक्ति दिलाने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था। महाबंद के इस एलान को समर्थन देने मैनपुर और हरदीभाठा के सैकडो ग्रामीण सुबह से नेशनल हाइवे में एकत्र हो गए, कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर समर्थन देने पहुंचे थे। सुबह 10 बजे से सड़क जाम कर दिया गया था। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहूंची थी।
ग्रामीण मुक्तिधाम के लिए चिन्हाकित स्थल पर काबिज रसूखदारों को हटाने के अलावा दो साल पहले मुक्तिधाम निर्माण के लिए मंजूर 6.84 लाख से निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग कर रहे थे। मुख्य चिन्हाकित स्थल के बजाए जयंती नगर में स्कूल के बाउंड्री से लगे स्थल पर अस्थाई मुक्तिधाम बना दिया गया, जिसका भी महिलाए पुरजोर विरोध कर रही थी। ढाई घंटे के जाम के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन की समझाइए पर प्रदर्शन को रोक दिया है। एसडीएम ने 15 दिवस के भीतर सफाई के साथ-साथ कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया है।