गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। आज दूसरे दिन आदिवासी समाज ने किया फिर नेशनल हाईवे में चक्का जाम।
जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक में किया गया हैं चक्का जाम।
जेल में कैद भोजराम ध्रुव के मौत पर आदिवासी समाज में आक्रोश।
अतिक्रमण के आरोप में वन विभाग ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल।
कल शाम 6 बजे से देर रात 10 बजे तक NH को किया था जाम।
जेल में कैद भोजराम ध्रुव की इलाज के दौरान मौत होने का मामला।
परिजन व समाज के लोग 1 करोड़ मुआवजा और मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी और साथ ही संबंधित कर्मचारी पर कार्यवाही की कर रहे है मांग।
आदिवासी समाज ने वन विभाग और जेल प्रशासन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप।