भ्रष्ट व घोटालेबाज कांग्रेसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है – केदार कश्यप

कांकेर @ धनंजय चंद। भारतीय जनता पार्टी कांकेर शहर मण्डल व कांकेर ग्रामीण मंडल की कार्यसमिति बैठक भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, भाजपा जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी कमलेश ठोकने, जिला महामंत्रीद्वय बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने की ।

भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में छग के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेंगे । अब संगठन से जो भी कार्य मिलेगा उसे जोश और जुनून के साथ करना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर 9 कार्यक्रम आयोजित होना है जिसे निचले स्तर तक सफलतापूर्वक संपन्न करना है ।

श्री कश्यप ने कहा कि राज्य की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार चरम पर है । पहले चावल घोटाला सामने आया उसके बाद 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला। भाजपा कार्यकर्ता गोठानो के माध्यम से हो रहे सरकारी घोटाले व भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे है ।

कांग्रेस द्वारा गोठानो के माध्यम से किये जा रहे घोटाले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामने लाने के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री, कांग्रेसी नेता बौखला गए है और उलजुलूल बयानबाजी कर रहे है । अब तक 1300 करोड़ का गोठान घोटाला सामने आया है जो आगे जांच करने पर और बढ़ सकता है ।


जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन ने कहा कि आगामी 31 मई को तीनों विधानसभा की बैठक आहूत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे माह भर बड़े कार्यक्रम होंगे । लोकसभा स्तरीय सम्मेलन, सभा आयोजित किये जायेंगे ।

Exit mobile version