एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निवेश कार्यालय के संचालक और सहायक मानचित्रकार को 35 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सरगुजा। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निवेश कार्यालय के सहायक संचालक और सहायक मानचित्रकार को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों अधिकारियों ने अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने के लिए शिकायतकर्ता से 35000 रुपए की मांग की थी।

परेशान होकर शिकायतकर्ता ने ACB अंबिकापुर को इसकी शिकायत की। शुक्रवार दोपहर ACB की टीम ने दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों को ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर मोनिनपुर निवासी मो. वसीम बारी के रिश्तेदान ने बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थित भूमि के डायवर्सन के लिए आवेदन वाड्रफनगर एसडीएम को दिया था। आवेदन अनापत्ति के लिए नगर और ग्राम निवेश कार्यालय अंबिकापुर को भेजा गया था।

आवेदक को अनापत्ति देने के लिए नगर और ग्राम निवेश में पदस्थ सहायक संचालक बाल कृष्ण चौहान एवं सहायक मानचित्रकार निलेश्वर कुमार ध्रुव ने 35000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत मांगे जाने से परेशान वसीम बारी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम से की। अंबिकापुर डीएसपी प्रमोद कुमार खेस ने इसकी तस्दीक कराई। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर दोनों को पकड़ने के लिए टीम ने योजना बनाई।

ACB की टीम ने दोपहर 2 बजे अंबिकापुर के नमनाकला स्थित नगर और ग्राम निवेश कार्यालय पहुंचकर शिकायतकर्ता वसीम बारी को 35 हजार रुपए लेकर भेजा। जैसे ही उन्होंने सहायक संचालक एवं सहायक मानचित्रकार को रिश्वत दी, ACB की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

अधिकारियों के पास से पहले से केमिकल लगे नोट बरामद किया गया है। ACB की टीम ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट की धारा 7 PC Act, 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version