आंदोलनरत संविदा कर्मियों को नियमित करें प्रदेश सरकार -चंद्रमौली मिश्रा
कांकेर @ धनंजय चंद। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से यह घोषणा किया था कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो संविदा के रूप में कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
आज प्रदेश में कांग्रेस को शासन करते हुए लगभग 5 वर्ष होने जा रहे हैं । किंतु आज दिनांक तक संविदा के कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है ।जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार संविदा कर्मचारियों एवं उनके परिवारों ने अपने नियमितीकरण के आस में कांग्रेस को वोट दिया एवं अपने लोगों से वोट करवाया जिससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बैठी। अब कांग्रेस को प्रदेश में शासन करते हुए इतने दिन बीत जाने के बाद भी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण नहीं करना । संविदा कर्मियों के साथ छलावा है ।आज प्रदेश के संविदा कर्मचारी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं ।अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर यहां-वहां भटक रहे हैं। आंदोलन कर रहे हैं ।शिवसेना पार्टी प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार से मांग करती है कि वह अपने वादा अनुसार प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नियमितीकरण करें।