तेज़ रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, कार चालक ने दम तोड़ा, 2 घायल

धमतरी। जिले के नगरी रोड में बीते दिन तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । हादसे में कार चालक की मौत हो गई । जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है

मिली जानकारी के अनुसार तरसीवा ट्रैक्टर शोरूम का सेल्समैन शैलेन्द्र गोस्वामी गुरुवार को वसूली करने के लिए नगरी गया था। शाम को वह अपने दोस्तों विजय कुमार पटेल और गोपी नाथ त्रिपाठी के साथ लौट रहा था। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार नगरी रोड में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीनों घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने शैलेन्द्र गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य 2 घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Exit mobile version