बदबू आने के बाद खुला हत्या का राज, दो दिन तक अपनी ही पत्नी के पास सोता रहा पति, फिर खुद जाकर थाने में दिया सूचना

0 घर के दीवान में मिली महिला की लाश, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, कर रही पूछताछ

रायपुर । राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित लालपुर में घर के अंदर एक महिला की दो दिन पुरानी लाश मिली है। महिला की लाश घर के दीवान में मिली। मृतका का पति कीर्तन साहू दो दिनों तक उसी दीवान के ऊपर सोता रहा रहा। बदबू आने पर पति ने ही थाने आकर पुलिस को हत्या की सूचना दी है। पुलिस ने शक के बिनाह पर पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित लालपुर के एक मकान में महिला की घर के दीवान में दो दिन पुरानी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका का नाम बबिता साहू है। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि मृतका का पति कीर्तन साहू दो दिनों तक उसी दीवान के ऊपर सोता रहा। दो दिनों बाद जब बदबू आया तो वह पड़ोसियों को बता कर टिकरापारा थाने में सूचना देने आ गया। जानकारी के मुताबिक मृतका की पहले भी शादी हो चुकी है और उससे इससे दो बच्चे भी है। तो वही उसके पति की भी पहले शादी हो चुकी है पहली पत्नी से उसके 4 बच्चे है। कीर्तन साहू ने जो पुलिस को कहानी बताई है उससे शक की सुई कीर्तन पर ही अटकी हुई है। कीर्तन साहू से पूछताछ अभी जारी है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद और पीएम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

Exit mobile version