1 अप्रैल को नहीं आएबी महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त, जानें क्या है वजह

रायपुर। महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त कल 2 या 3 अप्रैल को आएगी। वित्तीय वर्ष खत्म होने के चलते आज यानी एक अप्रैल को किस्त नहीं मिलेगी। बता दें कि पिछले महीने लगभग 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिला था. 655 करोड़ रुपये की राशि मुख्यमंत्री ने जारी की थी।

सीएम ने एक दिन पहले कहा कि हमने महतारी वंदन योजना के तहत 1 अप्रैल को महिलाओं को राशि जारी करने का वादा किया था। मगर अब ये 1 अप्रैल को नहीं हो पाएगा। क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है, तो 1 अप्रैल को छुट्‌टी का दिन होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। अब 2 और 3 तारीख को पैसे जारी कर दिए जाएंगे जो महिलाओं के खाते में आ जाएंगे।

Exit mobile version