14 वें एवं 15 वें वित्त की राशि का सरपंच और सचिव ने किया बंदरबाट, गांव की गली में गंदगी का लगा अंबार

देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। शासन के द्वारा पंचायत में विकास कार्य के लिए लाखों रुपए साफ सफाई के लिए राशि आबंटन होती है। लेकिन सरपंच एवं सचिव के द्वारा साफ सफाई नहीं करवाकर अपने जेब भरने में लगे हुए है। ऐसा एक मामला देवभोग विकासखंड के ग्राम पंचायत मुड़ागांव आश्रित ग्राम टीप पारा में देखने को मिल रहा है।जहाँ सड़क के गली में सफ़ाई नही कीचड़ से लथ पथ है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

ग्राम पंचयात मुड़ागांव के आश्रित टिप पारा के ग्रामीणों द्वारा सरपंच एव सचिव को कईयों दफा साफ सफाई को लेकर मौखिक रूप से बोला गया, लेकिन अनदेखा कर नजर अंदाज कर दिया गया, लेकिन ग्राम पंचायत मुड़ागांव के आश्रित ग्राम टिप पारा वार्ड क्रमांक 02 में गली में साफ सफाई नहीं होने के चलते वहां के ग्रामीणो को मजबूरीवश गंदगी में रहने के लिए मजबूर है।

केंद्र सरकार के द्वारा गांव गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन दूसरी और ग्राम पंचायत मुड़ागांव के आश्रित टिप पारा में गली गंदगी से भरा हुआ है। सचिव के द्वारा साफ सफाई के नाम से खाना पूर्ति की जाती है। जबकि जमीन स्तर नहीं है। आपको बता दे कि सरपंच एव सचिव ने शासन स्वच्छता अभियान में ग्रहण लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। ग्रामीण बताते हैं कि सफाई को लेकर सरपंच एव सचिव गंभीर नहीं है। अधिकारी के दौरे के अभाव से मुड़ागांव पंचयात में सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन अधिकारी भी ऐसे सचिव पर मेहरबान है। जो कि कार्यवाही करने से बचते नजर आते है।

Exit mobile version