वन ग्राम में रहने वाले स्कूली बच्चों को अभ्यारण्य प्रशासन ने एफपीव्ही ड्रोन कैमरे से दिखाया रमणीय स्थल
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह के तहत उदंती सीता नदी अभ्यारण्य प्रशासन ने आज प्राथमिक शाला नागेश,शोभा व बम्हनी झोला के स्कूली बच्चो के साथ मिल वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया। राजकीय पशु वन भैंस पर निबंध कविता का लेखन करवा,प्रतिभागियों को पुरस्कार बांट उन्हे प्रोत्साहित किया।जागरूकता रैली निकाल नगर भ्रमण कराया।फिर पर्यावरण सुरक्षित रखने में वन्य प्राणियों की महत्ता को बताया गया।स्कूल प्रांगण में बच्चो के हाथो पौध रोपण भी कराया गया। आयोजन में सभी परिक्षेत्र अधिकारी व स्कूल स्टाफ का विशेश योगदान रहा।
दूर की वस्तु को पास से देख रोमांचित हो उठे स्कूली बच्चे_अभ्यारण्य के रमणीय स्थलों का न केवल भ्रमण कराया बल्की उन्हें एफपीव्ही ड्रोन कैमरे से उन दुर्गम प्राकृतिक सौंदर्य का नजदीक से आभास कराया जिसे वे अब तक दूर से ही देखा करते थे।
एफपीव्ही थ्री डी प्रणाली की तरह होता है। हाई व अत्याधुनिक लेंस दूर के दृश्य को एकदम नजदीक महसूस कराता है। उपनिदेशक वरुण जैन ने कहा की ग्राम के अलवा बच्चो को भी जागरूक कर रहे हैं ताकि परिवार के बड़े बच्चे से सिख लेकर उसे समझ सकें।