शासन की योजनाओं की पहुंच अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो : सांसद भोजराज नाग

उत्तर बस्तर कांकेर। छत्तीसगढ़ राज्य के 24वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आज जिला स्तरीय राज्योत्सव 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग और कांकेर विधायक आशाराम नेताम के द्वारा किया गया। अतिथियों ने प्रत्येक स्टॉल में जाकर विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा शासन की रीति और नीति को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव 2024 में मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए सांसद श्री नाग ने कहा कि नवोदित छत्तीसगढ़ राज्य आज 24 साल का युवा हो चुका है और इतने कम समय में विकास के अनेक सोपान प्रदेश में तय किए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सतत विकास कर रहा है और गांव, गरीब, किसान, जवान और महिलाओं के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्हांने आगे कहा कि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर मौजूद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी।

शिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांकेर विधायक श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री साय के नेतृत्व में सरकार लगातार हर क्षेत्र में सकारात्मक कार्य कर रही है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, वन, आदिवासी विकास, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे हैं। इन 24 वर्षों में छत्तीसगढ़, देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। उन्होंने उपस्थितजनों को राज्योत्सव की बधाई देते हुए आगे कहा कि मोदी की गारंटी एवं ‘हमने बनाया है, हम भी संवारेंगे’ के लक्ष्य की ओर प्रदेश सरकार नित नए अवसर उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नाग एवं विशिष्ट अतिथि कांकेर विधायक श्री नेताम के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटकोंदल (विकासखंड दुर्गूकोंदल) के विद्यार्थी कुमेश्वर भूआर्य का चयन आईआईआईटी नया रायपुर में डाटा साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश मिलने पर उन्हें सीएसआई मद से प्रवेश शुल्क के तौर पर 01 लाख 27 हजार 150 रुपए का चेक प्रदान कर उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।

इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशल विकास, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय निकाय, पशुधन विकास, मछली पालन, कृषि, उद्यानिकी, क्रेडा, जल संसाधन, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद, लीड बैंक, जनसम्पर्क, आदिवासी विकास, समाज कल्याण, लोक निर्माण एवं सेतु निगम, महिला एवं बाल विकास तथा पुलिस विभाग की विभागीय प्रदर्शनी सम्मिलित थीं। इस दौरान मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति देर शाम तक जारी रही। इस अवसर पर एसएसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला, डीएफओ आलोक वाजपेयी, अपर कलेक्टर  एस.अहिरवार एवं बी.एस. उईके सहित पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, मछुआ विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा एवं वरिष्ठ नागरिकगण मौजूद रहे।

Exit mobile version