हायर सेकेंडरी स्कूल जाने वाले कई गांव के छात्र एवं राहगीर जर्जर सड़क से रहते हैं परेशान
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 39 महसांव स्टैंड से बाजार की ओर जाने वाली लगभग 800 मीटर सड़क का मरम्मतीकरण ना होने से इस बरसात के मौसम में लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी में जुड़ी हुई है और डामरीकरण भी किया जा चुका था, लेकिन समय समय में इसका मरम्मत ना करने पर इस मार्ग की हालत खस्ताहाल बनी हुई है। इस मार्ग से दर्जनभर गांव से ज्यादा लोगों का आना-जाना बना रहता है, इसके बाद भी ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं ना ही शासन-प्रशासन। ग्रामीणों ने कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग की है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
सड़क खस्ताहाल होने पर जब ग्रामीणों से इसकी जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस सड़क का कई वर्षों से मरम्मतीकरण नहीं किया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बीच-बीच में डस्ट डाल दिया जाता था, लेकिन डस्ट वाहनों के चलने से ही उड़ जाता था। कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। चुनावी समय में बड़े-बड़े वादे करने वाले भी सड़क बनवाने में नाकामयाब रहे। अब देखना यही होगा कि इस सड़क का निर्माण कब होगा।
क्या कहते हैं ऑटो चालक
जब इस संबंध में ऑटो चालकों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस तड़क में करीब सैकड़ों ऑटो निकलते हैं, लेकिन सड़क का मेंटेनेंस ना होने के वजह से कई लोग रीवा शहर में ही ऑटो चलाते हैं और उनके द्वारा कहा गया कि जितना समय हमको रीवा से महसांव स्टैंड आने में समय लगता है, उससे ज्यादा समय तो स्टैंड से बाजार जाते समय लग जाता है। उनके द्वारा कहा गया कि मार्ग खस्ताहाल होने पर छोटे एवं बड़े वाहनों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।