कांकेर @ धनंजय चंद। धर्मान्तरित ग्रामीण के शव को पखांजूर में दफनाने के बाद ग्रामीणों द्वारा स्टेट हाइवे क्रमांक 25 में जारी चक्काजाम दस घंटे बाद समाप्त कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के मध्य तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहमति बनी है। जिसके बाद एसडीएम के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियो ने चक्काजाम खत्म कर दिया।
गौरतलब है कि कल सुबह से ही प्रदर्शनकारी पखांजूर पुलिस थाना के सामने टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और मांगे पूरी नही होने की स्थिति में प्रदर्शनकारियो ने उग्र कदम उठाते हुए आज सुबह से चक्काजाम कर दिया था। इस प्रदर्शन में स्थानीय व्यपारियो ने भी समर्थन देते हुए दुकानें बंद रखी थी। साथ ही यात्री वाहने भी बन्द थी। अंततः तीन सूत्रीय मांग के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया है।
प्रदर्शनकारियों ने तीन सूत्रीय ज्ञापन देते हुए चेतावनी भरे शब्दो मे कहा है कि पन्द्रह अगस्त के पूर्व तीनो मांगे पूरी नही हुई तो पुनः उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। बताना लाजमी होगा कि माचपल्ली के ग्रामीण दिलीप पददा के मृत्यु के बाद उसके शव को पखांजूर में लाकर दफनाया था। जिसके बाद से पखांजूर के स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था।