हमर प्रदेश/राजनीति
Breaking : शहर में बिजली व्यवस्था चरमराई, अघोषित बिजली कटौती से शहरवासी परेशान
कांकेर @ धनंजय चंद। शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। अघोषित बिजली कटौती से शहरवासी परेशान है। बिना सूचना के रोजना दिन भर में 5 घंटे से अधिक बिजली बंद की जा रही है।
मेंटेनेंस के बाद भी अघोषित कटौती से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित शहरवासी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। वहीं बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठने सवाल लगे।