बिलासपुर। पुलिस ने जिले में ATM तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी बहादुर चौकीदार को चंद घंटो मे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से नगदी रकम भी बरामद की गई है. मामला तारबहार थाने क्षेत्र का है.
जानकारी अनुसार, इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी जो की ATM के रख रखाव सम्बंधित कार्य करती है उसके सुपर वाईजर ने तारबहार थाने में शिकायत की, उन्होंने बताया कि व्यापार विहार स्थित ATM मशीन से पैसा नहीं निकलने की शिकायत मिलने की वजह से ATM को देने गए, तब ATM में रूपये निकालने वाला शटर डेमेज था।
ATM में लगे सीसीटीवी में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM बॉक्स में लगे सटर को स्क्रू ड्राइवर से उठाकर एक पट्टी लगाते दिखाई दे रहा है, जिसके द्वारा ATM में छेड़खानी की गई है, शिकायत मिलते ही तारबहार पुलिस ने तत्पराता दिखाते हुए अज्ञात चोर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.
वही एएसपी उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि, आरोपी 2015 से अपने अन्य साथियो के साथ राजस्थान मे ATM तोड़ने के प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया था और 3 साल जेल में रहा। कई जगहों पर ऐसी घटनाओ को अंजाम देकर भाग निकल जाता था ज्यादार उन्ही शहरों में जहाँ ट्रैन आने जाने की सुविधा होती है वही घटना को अंजाम दिया करता था। बिलासपुर में आरोपी बहादुर चौकीदार बिलासपुर के तीन जगहों गोल बाजार, सत्यम चौक व्यापार विहार स्थित ATM पर घटनाओ को अंजाम दिया है। आरोपी से नगदी रकम भी बरामद की गई है.