अनुशासन और अभ्यास से मार्ग होता है सरल – डॉ. किरण गजपाल
राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के तत्वावधान में आज शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन(पुरुष/महिला) प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने विजयी प्रतिभगियों को बधाई प्रेषित की साथ ही कहा कि अनुशासन और अभ्यास से मार्ग सरल होता है। छत्तीसगढ़ के 10 सेक्टरों रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, सरगुजा, रायगढ़,महासमुंद से बड़ी संख्या में प्रतिभगियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
विजेताओं में रायपुर सेक्टर महिला वर्ग में विजेता ,उपविजेता महिला वर्ग में दुर्ग सेक्टर ,पुरुष वर्ग विजेता दुर्ग सेक्टर ,उपविजेता रायपुर सेक्टर रहा। निर्णायक के रूप में मो. रफीक, प्रमेश खरे, तुलाराम, युवराज, मनोज उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में रमा दत्ता, खुशी गुप्ता, राधा, वनीशा, आदित्य दास ,जसमीत सिंह, रोहित सिंह, वर्षित, रेड्डी, शिशिर, छछखेड़े, एम.वी. अभिषेक, तान्या मालिक, आरती,तुलसी ,शुभदा, लुकेश ,अमन, रुद्रमणि, दिगेंद्र, गौरव, कुश, आदि प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से पर्यवेक्षक मीता नायक,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय से संचालक, डॉ. दिनेश नामदेव, डॉ. विकास शाह देवाशी, डॉ. ऋतु पाण्डेय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कर्मिष्ट संभरकर, महाविद्यालय की प्राध्यापक आई. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. उषाकिरण अग्रवाल, डॉ. अजित हुंदैत डॉ. सविता मिश्रा, डॉ. प्रीति शर्मा,डॉ. रश्मि मिंज,डॉ. जया तिवारी डॉ. मनीषा मिश्रा श्रीमती चंद्रज्योति श्रीवास्तव ,मंजू कोचे,एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक,सहा. प्राध्यापक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना मिश्रा ने किया।