बस्तर के विकास को बढ़ावा देना सर्वोपरि उद्देश्य है : मुख्यमंत्री साय

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। जिला दंतेवाडा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर के विकास को बढ़ावा देना उनका सर्वोपरि उद्देश्य है व मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे।

दंतेवाड़ा आगमन के तुरन्त पश्चात् मां दंतेश्वरी मैया की दर्शन किए व आगामी चुनाव की जीत के लिए भी मैया से आशीर्वाद मांगा, उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार सरकार बनते ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन योजना, उज्वल योजना, 2 साल की बोनस की बकाया राशि किसानों के खाते में, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान, जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं को वादा के मुताबीत पूरा किया और उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी गरीब किसानो युवाओं की पार्टी है उनका हर एक वादा को पूरा करेंगे कहते हुए भाजपा सांसद प्रत्यासी महेश कश्यप को वोट देने व मतदाताओं को सरकार की योजनाओं को बताते हुए भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील के साथ चुनावी बिगुल पुंका।

इसी बीच दंतेवाड़ा के भूतपूर्व कलेक्टर व वर्तमान वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओ. पी. चौधरी भी भावुक होते हुए दंतेवाड़ा के पहले की स्थिति के बारे में कह रहे थे, कि जब 2018 के पहले भाजपा की सरकार थी, तब यहां विकास हो रहा था, लेकिन जब 5 वर्ष कांग्रेस की सरकार थी तब विकास के कार्यों में ग्रहण लग गई थी, लेकिन महज़ 3 महीने भी नहीं हुए हमारी सरकार बनकर हमने किसानो, युवाओं, महिलाओं के लिए कार्य किया एवं आगे और भी विकास कार्य करेंगे ऐसे संभोदित किया।

इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी , मंत्री केदार कश्यप, किरण देव, चैतराम अतामी, महेश कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, एवं कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।

Exit mobile version