रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी के प्रचार में आज दो बड़ी सभाएं हुई थी, पहला सभा झाखार में हुआ, जहां सीएम भूपेश पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम ने कहा 15 दिन के लिए राजनांदगांव में आए कांग्रेस के आयातित प्रत्याशी के दम पर मेरी सीट पर सवाल उठाने वाले की इस बार सत्ता जा रही है, भूपेश उसकी चिंता करे, दूसरी बड़ी सभा गुरुजीभाठा में असम के सीएम हेमंत विश्वा ने लिया जहां गोबर, पीएससी, घोटाले का जिक्र कर न केवल कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश हुई, बल्कि बस्तर में लगातार हो रहे भाजपा नेता की हत्या पर विश्वा ने नक्सली ओर भूपेश सरकार के बीच अच्छे संबंध होने का आरोप लगाया।
प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा ने भी गढ़ बचाने पुरी ताकत झोंक दिया है। 12 नवम्बर को कांग्रेस ने जिस झाखरपारा में सीएम भूपेश की सभा कराया था, उसी स्थान पर आज भाजपा ने रमन सिंह की सभा कराई, इतना ही नहीं गुरुजीभांठा में स्टार प्रचारक हेमंत विश्वा का सभा करा, दुगुनी भिड़ जुटाने में सफल हो गए। भाजपा नेताओं ने मोदी ओर केंद्र की योजनाओ के सहारे जनता को साधने की कोशिश किया।