स्मार्ट सिटी के अधिकारीगण एक माह के भीतर नगर निगम जल विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से समन्वय रखकर राजधानी की सड़कों के गडढों को पाटकर सुव्यवस्थित करवाएं – महापौर एजाज ढेबर के निर्देश

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के कार्यालयीन कक्ष में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर नगर पालिक निगम जल विभाग, अमृत मिशन, निगम जोनों के लोक कर्म विभाग के अभियंताओं को बुलाकर राजधानी शहर रायपुर में पाईप लाइन बिछाने हेतु सड़कों को खोदकर कार्य के बाद उस कारण हुए गडढों एवं उसके चलते विभिन्न मार्गो में हो रही यातायात बाधा से आमजनों को असुविधा एवं सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर बैठक ली एवं कार्यों की जानकारी ली।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा विभिन्न मार्गो में पाईप लाईन के कार्यों के प्रगतिरत और उनके पूर्णता की ओर तेजी के साथ अग्रसर होने की जानकारी दी गयी. महापौर एजाज ढेबर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजधानी शहर के विभिन्न सभी प्रमुख सड़क मार्गो में पाईप लाईन हेतु किये गये गडढों को कार्य शीघ्रता से पूर्ण करवाकर गडढों को अनिवार्य रूप से पाटकर सम्बंधित सभी प्रमुख सड़क मार्गो को सुव्यवस्थित करवाना अगले एक माह के भीतर जनहित में पहली प्राथमिकता के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जल कार्य से सम्बंधित सभी अधिकारीगण नगर निगम जल विभाग, अमृत मिशन, जोनों के जल विभाग के अभियन्तागणों के साथ आपसी समन्वय रखकर सतत मॉनिटरिंग करवाते हुए हर हाल में सुनिश्चित करवाएं, ताकि बारिश के दौरान ये गडढे नागरिकों के सुगम आवागमन में बाधा ना बनें एवं इनसे सड़क दुर्घटनाओं की आशंकायें बनी ना रहें. महापौर ने अमृत मिशन के सम्बंधित अधिकारियों को पाईप लाईन डालने के बाद शेष बचे ड्रेसिंग कार्यों को नगर निगम के जोनों के जल विभाग के सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर शीघ्रता से बारिश प्रारम्भ होने के पूर्व पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये है।

Exit mobile version