नगर निगम ने क्षतिग्रस्त हुई 700 एमएम सी आई पाईप लाईन की जगह डाली नयी डी आई पाईप लाईन

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के रावणभाटा फिल्टर प्लांट द्वारा संजय नगर के सैलानी नगर के पास विगत 27 अगस्त की रात्रि को अचानक क्षतिग्रस्त हुई 700 एमएम सीआई पाईप लाईन का सुधार और मरम्मत कार्य क्षतिग्रस्त सी आई पाईप लाईन की जगह नया डी आई पाईप लाईन बदलकर सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

सुधार एवं मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद संजय नगर जलागार में जल का भराव प्रारम्भ कर दिया गया एवं 30 अगस्त को संजय नगर जलागार से नियमित जलापूर्ति प्रारम्भ करने की तैयारी पूर्ण कर ली गयी। विगत 27 अगस्त की रात्रि को अचानक पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने के तत्काल बाद 47 एमएलडी फिल्टरप्लांट की सम्बंधित संजय नगर पानी टंकी को तत्काल बंद करके फिल्टरप्लांट की टीम ने स्थल पर सुधार एवं मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाया. वहाँ पुराने मकान की पत्थरों की पुरानी नींव होने एवं क्षेत्र अत्यंत सकरा होने के चलते जेसीबी मशीन की सहायता से अत्यंत सावधानीपूर्वक कार्य करवाया गया, जिससे लगातार कार्य में अतिरिक्त समय लगा। दोपहर लगभग 12 बजे तक सुधार एवं मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया।

सुधार एवं मरम्मत कार्य पुराने मकान के सुरक्षागत कारणों के चलते अत्यंत सावधानी से लगभग 60 घण्टे से भी अधिक अवधि तक चलाया गया. महापौर एजाज ढेबर, जल कार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, एमआईसी सदस्य समीर अख्तर ने स्थल निरीक्षण किया एवं फिल्टर प्लांट के प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता नर सिंग फरेन्द्र सहित सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्थल पर कार्य की सतत मॉनिटरिंग की।

Exit mobile version