रायपुर। मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी शहर के विभिन्न तालाबों में लार्वा भक्षक गंबूजियां मछलियां डाली गयीं. निगम जोन 2 के दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के तालाब और साहूपारा तालाब में और जोन 4 के स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड नम्बर 45 के बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में लार्वा भक्षक गंबूजिया मछलियां जोन 4 स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाली गयीं.लार्वा भक्षक गंबूजियां मछलिया मच्छरों पर कारगर नियंत्रण की दृष्टि से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाली गयीं।