रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर नगर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी की अवकाश अवधि में उनको सौँपे गये कार्यों का प्रभार पूर्णतः अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जोन 7 जोन कमिश्नर एवं प्रभारी सचिव विनोद कुमार पाण्डेय को सौँपते हुए जोन 7 के प्रभार से मुक्त कर दिया है.सम्बंधित विभाग प्रमुख / उपायुक्त नस्तियां उनके माध्यम से आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर का प्रभार अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जोन 7 के प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान को उनके पूर्व के मूल कार्यों के साथ – साथ सौपा गया है. उक्ताशय का प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।
दरअसल यूनीपोल मामले में निगम में भारी घमासान मचा हुआ है,इस मामले में तीन अधिकारियों को निगम से हटा दिया गया है। 27 करोड़ से ज्यादा बड़े घोटाले में जांच जारी है और कुछ नये नाम आयेंगे और निलंबन और निष्कासन का अभी लंबा दौर चलेगा। अब देखना यह है कि ये जांच निष्पक्ष रहेगी या बाकी मामलों जैसे लीपापोती कर मामले को खत्म कर दिया जायेगा।