रायपुर। युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला विधानसभा में गूंजा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं द्वारा सरकार के खिलाफ हुए नग्न प्रदर्शन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला हैं आखिर ये स्थिति क्यों बनी। छत्तीसगढ़ के लोग सरल है, संकोची है, ऐसा करने पर क्यों मजबूर हुए, इसकी जांच होनी चाहिए।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक बोले जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए वो बाहर है जिन्होंने कार्यवाही की मांग की उन पर कार्यवाही हुई है सरकार को शर्म आनी चाहिए। इस घटना ने हम सब को शर्मसार किया है।
पूर्व मंत्री, विधायक बृजमोहन अग्रवाल बोले पूरे प्रदेश का आदिवासी और अनुसूचित जाति समाज कांग्रेस को माफ नही करेगा । जो सरकार युवाओं को नग्न प्रदर्शन करने पर मजबूर करें ऐसी सरकार पर लानत है।