गरियाबंद जिला में लव जिहाद का मामला ने तुल पकड़ा, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, युवती को घर वापस लाने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद जिला में लव जिहाद का मामला तुल पकड़ लिया हैं। आज सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले स्थानीय लोगों ने घटना का तीव्र निंदा करते हुए गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक मुख्यालय के स्वर्ण जयंती चौक पर धरना प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को जल्द युवती को घर वापस लाने ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसेला निवासी दयाराम (बदला हुआ नाम) की लड़की को मुस्लिम समुदाय के लड़के ने जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया है और धर्मान्तरण कराया गया है, जिससे सर्व हिंदू समाज काफी आक्रोशित हैं। वहीं सर्व हिंदू समाज ने छुरा के स्वर्ण जयंती चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे।
इस दौरान सर्व हिंदू समाज ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि मुस्लिम समुदाय के लड़के द्वारा हिन्दू युवती का अपहरण कर धर्मांतरण कराया गया हैं। जिससे सर्व हिंदू समाज के लोगो मे काफी आक्रोश है। वहीं जल्द युवती को पुलिस परिजनों को नहीं सौंपेगी तब तक धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही कल पूरा गरियाबंद जिला बंद करने का भी आह्वान सर्व हिंदू समाज ने किया है।