भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से
धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करने पर रहेगी। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में भारतीय क्रिकेट का 24 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। वहीं, इस सीरीज में अभी तक फ्लॉप रहे रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को खेलने का मौका मिल सकता है। अगर देवदत्त पडिक्कल प्लेइंग 11 में शामिल किए जाते हैं तो ये उनका टेस्ट डेब्यू होगा और इसी के साथ भारतीय क्रिकेट का 24 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। देवदत्त पडिक्कल को अगर इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह इस सीरीज में 5वें भारतीय खिलाड़ी होंगे जो टेस्ट डेब्यू करेंगे। इससे पहले भारत के लिए घर पर साल 2000 में 4 खिलाड़ियों ने एक ही सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था। साल 2000 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में मुरली कार्तिक, वसीम जाफर, मोहम्मद कैफ और निखिल चोपड़ा को डेब्यू का मौका मिला था।