पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, आपसी विवाद के बाद गला दबाकर कर दी हत्या, अंतिम संस्कार की जल्दबाजी ने खोली मामले की पोल
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा थाना अंतर्गत केसेकेरा गांव में 32 वर्षीय खेमबाई ध्रुव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि खेमबाई के पति, गोविंद ध्रुव ने किसी विवाद के बाद अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। घटना बीते शुक्रवार रात की है जब गोविंद और खेमबाई के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गोविंद ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला दबा दिया।
घटना के बाद, गोविंद ने खेमबाई के परिवार को बताया कि वह रात में सोने के बाद उठ नहीं रही थी। लेकिन जब मृतकों के परिजनों ने शव का मुआयना किया, तो गले और चेहरे पर चोटों के निशान मिले। इस पर मृतिका खेमबाई के भाई दूज लाल ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को सूचित किया। मृतिका के भाई दूज लाल का कहना था कि उनके बहनोई, गोविंद, बिना पोस्टमार्टम के ही जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर रहे थे, जिससे शक और गहरा हो गया।
वही छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर मामले की जांच की गई और पाया गया कि गोविंद ध्रुव ने आपसी विवाद के बाद पत्नी खेमबाई की हत्या कर दी। गोविंद के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दे कि केसेकेरा गांव में बिते शनिवार को एक महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 32 वर्षीय खेमबाई ध्रुव की मौत को उसके पति, गोविंद ध्रुव, सामान्य बताकर जल्दी से जल्दी अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मृतका के परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई।
वही मृतिका खेमबाई के भाई दूज लाल ने बताया कि शव पर चोटों के कई निशान थे, जिससे उनकी बहन की मौत सामान्य नहीं लगी। मंगलसूत्र टूटे होने और नाक-मुंह से खून निकलने की वजह से हत्या की आशंका को और बल मिला। परिवार की इस आपत्ति के बाद, गांव में एक बैठक बुलाई गई जिसमें तय हुआ कि पोस्टमार्टम के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने कहा कि मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। बाद में यह पुष्टि हुई कि गोविंद ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या की थी।