छत्तीसगढ़साहित्य/शिक्षा/कलाहमर प्रदेश/राजनीति
शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंच स्वास्थ्य विभाग ने छात्र छात्राओं को खिलाए कृमि नाशक गोलियां
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ
देवभोग। स्वास्थ्य विभाग ने आज शिक्षा विभाग के साथ मिल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बी एम ओ प्रकाश साहु, बीईओ देवनाथ पटेल के साथ मिल इसका शुभारंभ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं को दवा सेवन करवा कर इस अभियान की शुरवात किया।
बीएमओ ने कहा की अभियान 4 सितंबर तक सतत चलेगा। ब्लॉक के समस्त शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों तक कृमि नाशक दवा भेजे गए हैं। अभियान में सभी को भागीदारी लाकर बच्चो को कृमि मुक्त कराने की अपील बीएमओ ने किया है।