भूतेश्वरनाथ की महिमा, हर साल बढ़ रहा इस शिवलिंग का आकार, जलाभिषेक करने से पूरी होती है मनोकामना

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। महाशिवरात्रि पर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम मरौदा स्थित भूतेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। हजारों की संख्या में दूर दराज से आए शिवभक्त जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर और सुख समृद्धि की कामना कर रहे है।

इस शिवलिंग को यहां भूतेश्वरनाथ के नाम से पुकारा जाता है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों की भांति छत्तीसगढ़ में इसे अर्धनारीश्वर शिवलिंग होने की मान्यता प्राप्त है। सबसे आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि इस शिवलिंग का आकार लगातार हर साल बढ़ रहा है। संभवतः इसीलिए यहां पर हर साल आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध शिवलिंग भूतेश्वरनाथ धाम विश्व के विशालतम शिवलिंग होने की ख्याति प्राप्त करने के साथ ही अंचल में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। हर साल यहां शिवरात्रि पर मेला लगता है, जिसमें यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचती है। सुबह 5 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता रहता है। इस दौरान आसपास के ग्रामीण अंचल सहित अन्य जिलों व दुसरे प्रदेश से हजारों की संख्या में यहां शिव भक्त पहुंचते है।

Exit mobile version