लूट पात की घटना को अजाम देने वाले गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे, मास्टर माइंड समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगातार लूट को अंजाम देने वाले गिरोह अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट के सामान व वारदात के उपयोग में लाए गए 1 कार व 4 बाइक भी जप्त किया गया है।

एयर गन से डरा कर गिरोह ने बीते दिनो की 2 फरवरी की रात जय लक्ष्मी पेट्रोल पम्प में 15 हजार की लूट के सप्ताह भर बाद केशोडार में नगर सैनिक के घर धावा बोल 2500/ नगद समेत 45 हजार के जेवरात की लूट के अलवा उसी रात केशोडार रोड पर बंदूक जैसे हथियार दिखा कर 9 हजार की लूट किया था। सभी आरोपी गरियाबंद पालिका क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो छोटी जरूरतों को पूरी करने घटना को अंजाम देते थे। लगातार वारदात के बाद एसपी अमित तुकाराम कांबले ने पुलिस अफसरों की 4 स्पेशल टीम बनाकर धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया था।जिसके बाद जाकर आरोपी पकड़े जा सके।
जिसमे एस पी की स्पेशल टीम की भूमिका इन चोरो की पकड़ने में विशेष रही।

Exit mobile version