3 लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह गरियाबंद पालिका क्षेत्र के निवासी युवक निकले

गरियाबंद। सप्ताह भर के भीतर लगातार 3 लूट को अंजाम देने वाले गिरोह गरियाबंद पालिका क्षेत्र के निवासी युवक निकले। छोटी छोटी जरूरतो को पूरा करने एयर गन से डरा कर घटना को देते थे अंजाम। विशेष टीम बनाकर कर 9 आरोपी को पकड़ा गया, लूट के सामान और वारदात में उपयोग 1 कार समेत4 बाइक जप्त किया गया।

गरियाबंद कोतवाली क्षेत्र पिछले में 2 फरवरी से सप्ताह भर के भीतर अलग-अलग स्थानों पर लूट की घटना घटित हो रहा था। 8 फरवरी की रात केशोडार मार्ग कर आमझार के नीलकंठ से 9000 की लूट के बाद नगर सैनिक के घर धावा बोल 45000 लूट वारदात को अंजाम दे कर गिरोह ने पुलिस की नींद हराम कर दिया था। गिरोह को पकड़ने एसपी अमित तुकाराम कांबले ने स्पेशल टीम का गठन कर दिया, एडिशन एस पी डीसी पटेल के निगरानी में राजपत्रित अफसर व कई थानाओ के थाना प्रभारियों को मिलाकर 4 स्पेशल टीम बना दिया था।

टीम ने तीन दिन के भीतर आरोपियों को धर दबोच मामले का पर्दा फाश कर दिया। टीम ने मिले शुरुआती साक्ष्य के आधार पर, साजिद खान, असद खान, राजेश साहनी, नागेश्वर उर्फ नानू सिन्हा, कन्हैया प्रधान, अजय पाल, सन्नी अग्रवाल, अभिनव देवांगन से कड़ाई से पुछताछ करने पर अलग-अलग लूट के घटना कारित करना स्वीकार किये और बताया की लूट के दौरान हम लोगों के द्वारा पीड़ित को डराने के लिए एयर गन, चाकू का इस्तमाल किये है, साथ ही साथ इस काम के लिए स्वीप्ट डीजायर कार, 04 मोटर सायकल का उपयोग कर पीडित से झुमका, बिछिया, मोबाइल, नगदी पैसा को लूट ले गये थे। घटना में प्रयुक्त एयर गन, चाकू, स्वीप्ट डीजायर कार, 04 मोटर सायकल को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना गरियाबंद पुलिस स्टाफ एवं स्पेशल टीम गरियाबंद का सराहनीय योगदान रहा। प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एस पी डी सी पटेल ने कहा की सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया जा रहा। गैर कानूनी कार्य करने वाले किसी भी जगह हो वो कानून से नही बच पाएंगे। जिले में पुलिस मुस्तैद है।

Exit mobile version