स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 23 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाएगा , एक मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू होगा । वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा क्वालिफायर 26 मई को अहमदाबाद में होगा, जिसमें क्वालिफायर एक की हारने वाली टीम एलिमिनेटर विनर से मैच खेलेगा।