खेल/मनोरंजनदेशदेश-विदेश
फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ अब 6 दिसंबर को होगी रिलीज
मुंबई। साल की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज को लेकर मेकर्स ने बड़ा बदलाव किया है। कई दिनों से फिल्म की रिलीज टालने की अटकलों के बीच ही बड़ी अपडेट सामने आई है और रूमर्स को सच करार दिया है। फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म को 5 महीने बाद रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की नई रिलीज को लेकर भी मेकर्स ने ऐलान कर दिया है। अब फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज की जाएगी। ऐसे में बेकरार फैंस को अब और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस खबर से कई पुष्पा फैंस को निराशा भी होने वाली है। पहले फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की जा रही थी।