रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में स्थित सबसे विश्व के सबसे विशालतम शिवलिंग भूतेश्वर नाथ धाम में आज शिवरात्रि का पर्व बड़ा धूमधाम से मनाया गया। सुबह से हजारों भक्तों की भिड़ शिवालय में जुटी रही तो वही शाम ढलने से पहले महादेव सेना ने महाकाल की तर्ज पर बाबा की पालकी भूतेश्वर धाम से निकाल गरियाबंद नगर का भ्रमण किया। पहली बार यह मौका था जब धाम से निकल कर बाबा भक्तो को दर्शन देने निकले थे।
इधर दूसरी ओर सुभाष चौक से भक्तो की टोली ने भूत पिशास का रूप धर कर भोले की बारात का जीवंत झांकी निकाली जो नगर से भूतेश्वर धाम पहूंची। इस अदभुत शोभा यात्रा को देखने सैकड़ों श्रद्धालुओ की भिड़ नगर के चौक चौराहे में उमड़ी रही।