शासन की सियान जतन क्लीनिक योजना से बुजुर्गों में बढ़ी जीने की चाह

योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गाे को दिया जा रहा उचित परामर्श व निःशुल्क दवाईयां

धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए अभिनव प्रयास व कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में बीते वर्ष मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा सियान जतन क्लीनिक की शुरूआत की गयी है। प्रदेश के बुजुर्गों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गयी इस योजना को सराहा भी जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर माह के पहले गुरुवार को ’सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है। सियान जतन क्लीनिक में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों की निःशुल्क जांच कर ईलाज किया जा रहा है। इसके माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में वृद्धावस्था में शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से पीड़ित वृद्धजनों को विशेष सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

इस योजना से लाभान्वित होने वाले धमतरी जिले के कृष्णानगर निवासी अजय गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से उसे सांस की बीमारी थी, जिसके कारण काम करने में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लंबे समय तक एलोपैथिक दवाईयांे से ईलाज कराने पर भी उन्हें आराम नहीं मिल रहा था। तब उन्हें शासन द्वारा शुरू की गयी सियान जतन क्लीनिक योजना की जानकारी मिली और उन्होंने अपना ईलाज जिला मुख्यालय में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शुरू करवाया, जिससे उन्हें काफी आराम मिला।

श्री गुप्ता बताते है कि इस अस्पताल में उनका पंजीयन, परामर्श, दवाईयां और जांच पूर्णता निःशुल्क किया जाता है, जिसका लाभ उन्हें मिला है। पूर्व में उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब वे 2 से 3 किलोमीटर बिना किसी दिक्कत के आसानी से चल लेते हैं। श्री गुप्ता कहते है कि शासन द्वारा ऐसी जनहितैषी योजना शुरू करने के फलस्वरूप प्रदेश के बुजुर्गाे में जीने की आस बढ़ गयी है।

जिला मुख्यालय धमतरी के शासकीय आयुर्वेद औषधालय में सियान जतन क्लीनिक माह के प्रत्येक गुरुवार को विशेष ओपीडी का संचालन किया जाता है, जिसके माध्यम से जिले बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ मिला रहा है। राज्य शासन ने बुजुर्गों का ख्याल रखने और उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सियान जतन क्लीनिक योजना की शुरुआत की है। शासकीय आयुर्वेद औषाधालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध पचौरी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हर कोई किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। साथ ही अंग्रेजी दवाओं पर लोगों की निर्भरता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आयुष विभाग की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है।

आयुष चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य प्रदाताओं द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य की निरंतर देखभाल की जा रही है तथा आवश्यक होने पर शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आहार-विहार संबंधित दिशा-निर्देश भी रोगियों को दिए जा रहे हैं जिससे वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ पा सकें। उन्होंने बताया कि धमतरी जिला मुख्यालय में संचालित आयुर्वेदिक औषधालय में स्मृति हृास, अर्श रोग, कम सुनाई पड़ना, नेत्ररोग, जोड़ों का दर्द, लकवा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और शारीरिक दुर्बलता इत्यादि से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 2 हजार 500 से अधिक बुजुर्गाे का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया है।

Exit mobile version