15 से अधिक गोताखोरों की सफाई टीम ने की फिल्टर प्लांट के इनलेट में फंसे कचरे की सफाई

रायपुर। नदी में लेवल बढ़ने से अत्यधिक मात्रा में घास,कचरे इत्यादि आने से रात्रि 9 बजे से इंटेकवेल के इनलेट जाली में फंस जाने के कारण 150 एवं 80 एमएलडी प्लांट के रॉ वाटर पंप नहीं चल पाने के कारण टंकिया नहीं भर पाई ,नदी के लेवल ज्यादा होने के कारण गोताखोर की टीम रात्रि में सफाई नहीं कर सकी। सुबह से गोताखोरों की सफाई टीम लगा दी गई है, शाम की सप्लाई नॉर्मल होगी।

सुबह से 15 से अधिक गोताखोर लगाकर फिल्टर प्लांट के इनलेट में फंसे कचरे की सफाई कर सुबह 11 बजे तक प्लांट को साफ किया गया। खारुन नदी के पानी में कचरा अधिक होने के कारण इनलेट में बार – बार कचरा फंसने की वजह से प्लांट में जलभराव का कार्य बार – बार रुक रहा है। जिसकी लगातार सफाई कर प्लांट को फिर से चालू किया जा रहा है।

Exit mobile version