मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जून को सुकमा जिले को 303.67 करोड़ रूपए की लागत के 131 विकास कार्यों की देंगे सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जून को जिला मुख्यालय सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 303.67 करोड़ रूपए की लागत के 131 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। श्री बघेल इनमें से 63 करोड़ 56 लाख 27 हजार रूपए की लागत के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 240 करोड़ 10 लाख 81 हजार रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 373 हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का वितरण, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों तथा एमबीबीएस के लिए चयनित विद्यार्थियों को मेडल, विभिन्न स्कूलों को उनकी उपलब्धि के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे। श्री बघेल इस अवसर पर प्लेसमेंट कैम्प में चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।

Exit mobile version