केंद्र की सरकार ने गरीबों व मध्यम लोगों के लिए कई योजनाएं लाकर किया काम – अरुण साव

भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित, केंद्र की सरकार 9 साल में गरीबों के लिए अनेक योजना लाकर गरीब और मध्यम परिवार को फायदा पहुंचाया

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मुद्दों पर काम करने के लिए रीचार्ज किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए 9 साल के कार्यों को प्रदेश की जनता तक पहुंचाने व लाभ दिलाने का कार्य करने को कहा। उन्होंने बैठक के दौरान यह भी कहा कि बीजेपी पार्टी को अन्य दल के लोग छोटी पार्टी कहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जबसे कमान संभाली है और केंद्र में सरकार बनाकर काम किया, इससे देश का नाम विदेशों तक पहुंचा और विदेश के लोग भी आज हमारे देश को लेकर गर्व करते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी गरीबों लिए कार्य कर रहे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कभी भी गरीबों के घर को झांककर नहीं देखा गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के देश की कमान संभालने के बाद गरीबों का घर देखा और उनके हालात को जाना व पहचाना। प्रधानमंत्री ने हर घर शौचालय निर्माण किया और 11 करोड़ शौचालय निर्माण कर जनता को एक बड़ी राहत दी। घर की महिलाएं शौच के लिए बाहर जाती थीं। मोदी जी ने सबसे पहले हर घर में शौचालय बनाने को लेकर पहल की। हर घर शौचालय बनने से बड़ी राहत मिली।

श्री साव ने यह भी कहा कि देश की बहन-बेटी एवं बहू खाना बनाने वक्त चूल्हा फूंक-फूंककर परिवार के लिए भोजन बनाती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की जनता को चूल्हा मुक्त कर नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया। पहले गैस कनेक्शन बड़े लोगों के घर में ही दिखाई देता था। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने हर गरीब को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देकर देश की जनता को बड़ी राहत दी। ठीक उसी प्रकार आयुष्मान कार्ड योजना देशभर में लागू की गई जो उन गरीब वर्ग के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो अपने इलाज के लिए मकान, गहने व बर्तन बेचकर जान बचाने का काम करते थे। ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना से 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की योजना शुरू की गई जो आज देशभर में गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत है। जनधन खाता के माध्यम से किसानों को ₹6,000 दिया जा रहा है। यह भी एक किसानों के लिए केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है। पीएम आवास योजना के माध्यम से साढे़ तीन सौ करोड़ मकान जनता को बनाकर दिए गए। जल जीवन मिशन के माध्यम से शुद्ध पेयजल हर घर तक पहुंचाने का काम किया गया। नेशनल हाईवे की सड़कें बनाई गई और वंदेभारत ट्रेन चलाई गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर एक बार फिर से कमल खिलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी 50% से अधिक है और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अधिक सक्रियता से प्रदेश में कार्य करे ताकि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक देंगे। भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आगामी कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की और भाजपा पिछड़ा मोर्चा को ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम व पिछड़ा मोर्चा के छोटे-छोटे जाति व समाज के लोगों को जोड़कर विभिन्न कार्यक्रम करने कहा गया है।

भाजपा पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करना है और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से गरीबों का भला और कल्याण होगा। छत्तीसगढ़ में 5 साल से कांग्रेस की सरकार बैठी है लेकिन उसने कभी भी गरीबों के हित में काम नहीं किया। हमेशा जनता को ठगने व भ्रष्टचार करने की काम किया है। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी वर्ग और कम संख्या वाले ओबीसी जातियों को मिलकर उनसे चर्चा करना है तथा उनके छोटे-छोटे कार्यक्रम कर समाज को आगे बढ़ाना है ताकि वह समाज भी बड़े स्तर पर काम करें और उनकी भी अलग पहचान हो। आगामी कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई, जिसमें जन प्रतिनिधि सम्मेलन, लाभार्थी संपर्क, प्रबुद्ध सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम हैं जो भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा संपादित किए जाएंगे।

आज की बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव थे। अध्यक्षता भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू, कार्यकारिणी सदस्य कोमल जंघेल, महामंत्री राकेश चंद्राकर डॉक्टर खिलावन साहू मंच पर उपस्थित थे।

Exit mobile version