किसके सितारे बुलन्द होंगे, किसको मिलेगा जीत की कुर्सी
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। आपको बता दे कि महासमुंद लोकसभा अंतर्गत गरियाबंद जिला के राजिम और बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के वोटों की गिनती कल यानी 4 जून को सुबह 8 बजे से गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में शुरू हो जाएगी, सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती से शुरू होगी, राजिम 20 और बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा में 22 राउंड में वोटों की गिनती होगी।
बता दें कि नतीजों को लेकर हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, नतीजों से पहले जो एग्जिट पोल सामने आए वो कहां तक एक्जेक्ट होते हैं, वह कल होने वाले मतगणना से साफ हो जाएगा, हाल ही में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां की गई है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने बताया की मतगणना में लगे अधिकारी–कर्मचारियों सहित मतगणना अभिकर्ताओं व अन्य लोगों के लिए गर्मी से बचने एसी, कूलर की व्यवस्था की गई है, साथ ही मिडिया सेंटर में पत्रकारों के बैठने सहित कंप्यूटर, टीवी व कूलर की व्यवस्था की गई है, परिसर में विशेष रूप से मेडिकल यूनिट और पेयजल समेत ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है, इसके साथ ही मतगणना स्थल पर शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।