प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पूर्व कल भाजपा की बाइक रैली
भाजपा में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उत्साह आयोजन को लेकर बैठको का दौर
रायपुर। कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन हेतु भाजपा हर प्रकार की तैयारियों में जुट गई है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मोदी की बड़ी आमसभा होने जा रही है, जिसमें 2 लाख लोगों के आमसभा में पहुंचने का अंदाजा है ऐसे में भाजपा हर प्रकार की तैयारियों में मुस्तैदी से काम कर रही है। भाजपा नेता चाहते है कि किसी प्रकार की कसर आयोजन में ना रह जाए। भाजपा नेताओ द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर , निमंत्रण पत्र के माध्यम से और शहर की सड़कों और गलियों में प्रचार गाड़ियां घुमा कर प्रचार किया गया।
इसी कड़ी में रायपुर शहर में एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बाइक में सवार होकर शहर भर के मुख्य मार्गो से गुजरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पूर्व शहर में आमसभा हेतु माहौल तैयार किया गया, जिससे आम जनता में भी आमसभा में उपस्थित होने की उत्सुकता बने। भाजपा के नजरिए से नरेंद्र मोदी के आगमन से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर है और भाजपा इसे बड़े उलट फेर की शुरुवात के नजरिए से देख रही है। बकौल भाजपा नेता कांग्रेस नेताओ की गलत बयानबाजी भी उनके हतोत्साही होने का ही प्रमाण है। भाजपा का मनोबल जहां चरम पर है। वहीं कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है। इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं की मोदी प्रशंसकों का बड़ा हुजूम है जो गैर राजनीतिक है और यही कांग्रेस के पेट दर्द का कारण भी है कि मोदी की लोकप्रियता बहुत अधिक है और यदि वे अपनी इस लोकप्रियता को भुनाने में कामयाब होते हैं तो आगामी चुनाव में प्रदेश में उलट फेर दूर की कौड़ी नहीं ।
गुरुवार की दोपहर पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। हजारों मोटरसाइकल में युवाओं का हुजूम अपने नेता के प्रति उत्साह और समर्पण को इंगित करता है, यह तो सभी की ज्ञात है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता सभी वर्गो के साथ साथ युवाओं में बहुत अधिक है। भाजपा की बाइक रैली का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा किया गया. बाइक रैली के आगे ध्वनि विस्तारक साउंड की गाड़ी चल रही थी, जिसमें नरेंद्र मोदी के आगमन पर स्वागत के नारे लगाए गए ” स्वागत है भई स्वागत है मोदी जी का स्वागत है और देखो देखो कौन आया भारत माँ का शेर आया ” जैसे नारे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे थे ।
बाइक रैली के पूर्व मीडिया से मुखातिब हुए राजेश मूणत ने कहा की नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है भारत में रहने वाला हर वर्ग का नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेतृत्वकर्ता मानता है और इसी का प्रमाण है की यहां आज हजारों की संख्या में युवा स्वतः आज यहां बाइक रैली में अपना योगदान देने पहुंचे है नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में इतने जनहितैषी कार्य करें है की उससे हर वर्ग प्रभावित हुआ है और अपने प्रधानमंत्री के प्रति स्नेह और कृतज्ञता का भाव रखता है देश विदेश में मोदी का डंका बज रहा है उन्हे प्राप्त वैश्विक सम्मान से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है मैं यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और मीडिया के माध्यम से रायपुर शहर और प्रदेश की जनता से अपील करता हूं की अपने प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु अधिक से अधिक संख्या में कल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे ।