प्रशासन ने इंडोर स्टेडियम में योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन करने बैडमिंटन ग्राउंड को किया तहस-नहस

जुलाई माह में होने वाली प्रतियोगिता में बच्चों के भाग लेने पर संशय

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन ने योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बैडमिंटन खेलने वाले बच्चों के ग्राउंड को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया, जिसके चलते अब जुलाई माह में होने वाली प्रतियोगिता में बच्चों के भाग लेने पर संशय की स्थिति बनी हुई है।

गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में मेट लगा हुआ एक मात्र बैडमिंटन कोर्ट है। उसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने केवल इसलिए उखाड़ दिया, ताकि 21 जून को जिला प्रशासन वहां पर योग दिवस का आयोजन करें। बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों ने बताया कि वे पिछले चार माह से इस कोर्ट पर प्रैक्टिस कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन ने इस मेट को उखाड़ दिया है। मेट को कोर्ट में लगाने में लगभग चार माह का समय लगा था। दोबारा मेट को लगाने में इतना ही समय लगेगा। परंतु अगले महीने जुलाई में जांजगीर चंपा और पुणे में एक टूर्नामेंट होना है, जिसमें हमें भाग लेना था। मगर प्रशासन ने मेट को उखाड़ दिया है, जिसके चलते अब हमारी प्रेक्टिस नहीं हो पा रही है। बिना मेट के प्रेक्टिस करने से घुटने खराब होने और इंजरी होने के चांसेस बढ़ जाते हैं, क्योंकि अब मेट उखड़ चुका है। इसलिए अब हम हमारे प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर दुविधा बनी हुई है।

वही इस पूरे मामले को लेकर जब पीडब्लूडी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने किसी तरह का कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version