लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का का मोबाईल और घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी यमन वर्मा ने उरकुरा रेल्वे स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के पास रविवार को मोबाईल लूट होने की थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 609/23 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अमनदास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 1 दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।