आफिस का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप एवं नगदी बरामद

रीवा @ सुभाष मिश्रा। ऑफिस का टाला तोड़कर लैपटॉप, चार्जर, ड्रिल मशीन समेत नगदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, समान एवं नगदी बरामद किया है। दरअसल आरोपी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ रीवा जिले के थाना चोरहटा में पूर्व से नकाबजनी एवं मारपीट के 4 अपराध पंजीबद्ध है।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना निवासी कमलेश सचदेवा ने अपने मेरी ग्रीन व्यू के नाम से नर्सरी एवं गार्डन के ऑफिस से लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, ड्रिल मशीन, इलेक्ट्रानिक काटा एवं नगदी चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराया, जिस पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्र. 467/2023 धारा 457,380 ipc का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा के उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने आस पास के सभी संधिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आशीष कुमार नामदेव को घटना के दिन रात में नर्सरी के आस पास देखा गया था। सूचना पर पुलिस ने संदेही आशीष कुमार नामदेव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने 3 जुलाई की रात ऑफिस का ताला तोड़ कर अंदर से लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, ड्रिल मशीन, इलेक्ट्रानिक काटा एवं नगदी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया l

Exit mobile version