रायपुर। गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत गुप्ता स्टोर का ताला तोड़कर नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की नगदी रकम 14,500 रूपये तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त आलाजरब जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पीयूष गुप्ता ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका गोलबाजार में गुप्ता स्टोर के नाम से थोक मसाले का दुकान है। 18 जुलाई को प्रार्थी प्रतिदिन की तरह रात्रि में दुकान के शटर में ताला बंद कर अपने घर चला गया। दुकान के गल्ले में लगभग 35000 रूपये रखा था। प्रार्थी 19 जुलाई को सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला नहीं था। प्रार्थी शटर उठाकर दुकान के अन्दर जा कर गल्ला खोल कर देखा तो गल्ले में रखा नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान के शटर में लगे ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के गल्ला में रखें उक्त नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 203/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी मिली कि राजातालाब नई बस्ती निवासी इजहान खान जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा इजहान खान की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी इजहान खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14,500/- रूपये तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।