विधानसभा निर्वाचन के लिए बिना निविदा के टेंट साउंड लाइट का किया जा रहा कार्य
रिपोर्ट – किशोर कुमार रामटेके
सुकमा। सुकमा जिले मे मुख्य कार्यपलन अभियंता के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधकारी छत्तीसगढ़ की ओर से सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधकारी सुगम संचालन व्यवस्था के लिए टेंट साउंड और लाइट की बजट मांग के पूर्व आइटम विशेष दारों का कार्यालय से अनुमोदन प्राप्त कर लिए जाये पर सुकमा जिला मे बिना किसी अनुमोदन के अपने चाहिते टेंट फॉर्म को कार्य प्रदान कर दिया गया है। और फॉर्म के द्वारा कार्य प्रारम्भ भी कर दिया गया है, जबकि आज शाम खबर लिए जाने तक लोक निर्माण विभाग के पास 4 फॉर्म के द्वारा कार्यालय सुकमा मे आवेदन किया गया है, की चुनाव आयोग के द्वारा जो भी अनुमोदित दर होंगी उस से 50% 54%, 60% के बिलो मे कार्य करना चाहते है।
मुख्य कार्यपालक अभियंता के द्वारा सीधे इंकार कर दिया गया है, की हम ने जिसको कार्य दिया है, वो ही कार्य करेगा, मुख्य कार्यपालक अभियान के समक्ष चुनाव आयोग के द्वारा अनुमोदित दर प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे मे कार्यपालन अभियंता संदेह से घिरे हुए नजर आ रहे है, जो की सरकारी खाजेने को लूटने के लिए और किसी एक फॉर्म या स्वयं के फायदे के लिए बिना निविदा के कार्य को कराया जा रहा है।